दिल्ली एम्स में भर्ती साध्वी पद्मावती की हालत में नहीं हुआ कोई सुधार

देहरादून। हरिद्वार में गंगा रक्षा के लिए अनशन करते समय तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती मातृ सदन की साध्वी पद्मावती की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है। दो दिन बाद भी अभी तक वे बेहोश ही हैं। हालांकि उनकी एमआरआई और सिटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य हैं, लेकिन डॉक्टर भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें होश क्यों नहीं आ रहा है। उन्हें अभी आईसीयू में ही रखा गया है।