चोक सीवर लाइन के चलते उठानी पड़ रही परेशानी
विकासनगर। नगर क्षेत्र में सीवर लाइन मुसीबत बन चुकी है। सिनेमा गली में सिनेमा घर के सामने चोक सीवर लाइन के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, सीवर से उठती दुर्गंध भी लोगों को परेशान कर रही है।


नगर क्षेत्र में सीवर लाइन दशकों पूर्व बिछाई गई थी। इस दौरान क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी। जिसके अनुसार लाइन का निर्माण कराया गया था। लेकिन, वर्तमान समय में क्षेत्र की आबादी लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते सीवर लाइन बहुत छोटी होने के साथ ही निकासी व्यवस्था ठप हो गई है। जिसके चलते आए रोज क्षेत्र में कहीं न कहीं सीवर लाइन चोक रहती है। जिसके कारण लोगों का आवागमन प्रभावित होने के कारण उनका रहना भी दूभर हो चुका है। सिनेमा गली निवासी मोना, गोपाल, सोनू, राजू, राजेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि लाइन चोक होने से उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। यह लाइन हर सप्ताह चोक हो जाती है। जिसकी कई बार जल संस्थान से शिकायत के बावजूद, उचित निस्तारण नहीं हो पा रहा है।